Thursday, April 9, 2015

जात मानवी करम नराधम, कैसे हैं ये लोग - सतीश सक्सेना

मानव ने ही 
धर्म  बनाया,
बुरे वक्त, 
ताकत पाने को !
अंध आस्था  
मुंह फैलाये ,
मानवता को 
ही खाने को !
कितने घृणित 
काम ये करते 
बस्ती में ही आग उगलते ! 
बच्चों की लाशों 
पर चढ़कर हँसते हैं ये लोग !
अधरम का भय दिखा, नराधम बन जाते सिरमौर !
कहाँ से आये हैं 
ये लोग ?

रामू काका, 
रहमत चच्चा ,
हर मुश्किल में साथ रहे थे !
ज़ीनत खाला ,
और निवाले,
इक दूजे का हाथ गहे थे ! 
होली ईद हमारे सबसे,
मनचाहे त्यौहार रहे थे,
अब गलियों में 
शोर मचा है ,
जाने कैसा धुआं उठा है,  
पीठ पे नाम लिखा औरों का 
आये हैं कुछ लोग !
जाने किसका  हुक्म बजाने, घर से निकले लोग !
किस तरह जहर 
उगलते लोग ?

सीधे साधे बच्चे 
अपने,खेल कूदते 
बड़े हुए थे !
धर्म जाति बंधन
न जाने, 
इन गलियों से  
खड़े हुए थे !
किसने इनको भय 
सिखलाया,
कौन क्रोध का पाठ 
पढ़ाया ,
मानवता को तार तार कर 
बने जानवर लोग !
धरती पकडे कोख को रोये, कैसे हैं ये लोग ?
रंजिशे घर में  
लाते लोग ?

मूर्खों को 
बलवान बनाके, 
हाथ में 
कलाश्निकोव थमा के, 
धर्म की परिभाषाएं 
बदलीं !
गुरु, कुतर्की 
आलिम नकली !
किसने घटिया  
मार्ग दिखाया, 
किसने सबको मूर्ख बनाया,
झाग उगलते घर से निकले 
बदला लेते लोग !
जात मानवी,करम नराधम, नफरत बोयें लोग ?
अपने घर में आग लगाएं 
कैसे हैं ये लोग ?


15 comments:

  1. Very Bold & True, may not digesting to many. It is man's selfish which is main cause of many social evils & prejudices. Good.

    ReplyDelete
  2. इन लोगों को देख समझ कर
    लगता है कुछ अलग अलग
    बंदर से आदमी
    हो गये हों अगर ये
    शायद बंदर हो
    चुके हम लोग :)

    बहुत सुंदर रचना वाह ।


    ReplyDelete
  3. वाह बहुत ही सूंदर गीत..

    मूर्खों को
    बलवान बनाके,
    हाथ में
    कलाश्निकोव थमा के,
    धर्म की परिभाषाएं
    बदलीं !

    ReplyDelete
  4. मानवता को तार तार कर
    बने जानवर लोग !
    धरती पकडे कोख को रोये कैसे हैं ये लोग ?
    अपने ही बच्चों को खाते
    कैसे हैं ये लोग ?
    ...इंसान कहलाने लायक कहाँ हैं ये लोग...दिल को छूती लाज़वाब अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर और भावपूर्ण रचना.

    ReplyDelete
  6. सुन्दर व सार्थक प्रस्तुति..
    शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  7. सार्थक, सामयिक और मानवता रस से भरी बहुत ही सुन्दर रचना ... सच कहा है आपने इसी मानव ने अपने आप पर नियंत्रण रखने के लिए धर्म बनाया और आज उसी के नाम पर नियंत्रण खो रहे हैं ...

    ReplyDelete
  8. सटीक रचना

    ReplyDelete
  9. कोई भी धर्म गलत नहीं होता लेकिन धर्म की परिभाषायें करने वाले लोग
    गलत परिभाषा जो करते है, परिणाम भी जरूर उसीके के अनुरूप होंगे,
    सटीक बाते कही है रचना में !

    ReplyDelete
  10. बिलकुल सटीक कविता..बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  11. रामू काका,
    रहमत चच्चा ,
    हर मुश्किल में साथ रहे थे !
    ज़ीनत खाला ,
    और निवाले,
    इक दूजे का हाथ गहे थे !
    होली ईद हमारे सबसे,
    मनचाहे त्यौहार रहे थे,
    अब गलियों में
    शोर मचा है ,
    जाने कैसा धुआं उठा है,
    पीठ पे नाम लिखा औरों का
    आये हैं कुछ लोग !
    अपना अपना शौर्य दिखाने,घर से निकले लोग ?
    कैसे मिलवाएं बच्चों से
    जहर उगलते लोग ?

    लाजबाव पंक्तियां। गहन अर्थ।

    ReplyDelete
  12. सुंदर, सटीक और सार्थक सृजन

    ReplyDelete
  13. बहुत उत्तम रचना सर ,,,,,,,,,,,दिल को झकझोर दिया

    ReplyDelete
  14. काले -सफ़ेद ,
    धन के पीछे भागे ,
    मानवता को छोड़।,
    न जाती दिखती ,
    न धर्म दीखता ,
    तुलता जब पैसे से मोल।

    ReplyDelete
  15. अनेकों गूढ़ अर्थ समेटे सुन्दर,सार्थक गीत।

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,