Monday, March 23, 2015

दीवानों का , परिचय क्या ? - सतीश सक्सेना

लोग पूंछते परिचय मेरा, बेगानों  का ,परिचय क्या ?
कलम अर्चना करते आये दीवानों का,परिचय क्या ?

कितना सुख है कमजोरों की, रक्षा में कुछ लोगों को
मुरझाये अंकुर सहलाती बदली का दूँ, परिचय क्या ?

प्यार,नेह, करुणा और ममता, घर से जाने कहाँ गए !
धर्मध्वजाओं को लहराते विष का दूँ,मैं परिचय क्या ?

जिस समाज में जन्म लिया था रहने लायक बचा नहीं
मानव मांस चबाने वाले, मानव का दूँ ,परिचय क्या ?

जहाँ लड़कियां घर से बाहर निकलें सहमीं, सहमीं सी !
धूल भरे माहौल में जन्में काव्यपुरुष का,परिचय क्या ?

20 comments:

  1. जहाँ लड़कियां घर से बाहर निकलें सहमीं, सहमीं सी !
    धूल भरे माहौल में जन्में काव्यपुरुष का परिचय क्या ..
    शायद पूरी मनुष्य जाती अपना परिचय नहीं दे पाए ... सारा समाज परिचय न दे पाए ... गहरी अनुभूति जनम लेती है हर शेर पढने के बाद ...

    ReplyDelete
  2. Sarthakta liye sashakt rachma....

    ReplyDelete
  3. जहाँ लड़कियां घर से बाहर निकलें सहमीं, सहमीं सी !
    धूल भरे माहौल में जन्में काव्यपुरुष का परिचय क्या ?
    बहुत सुंदर और सटीक पंक्तियाँ.

    ReplyDelete
  4. मानव मांस चबाने वालों का इससे बढ़िया परिचय और क्या हो सकता है ?

    ReplyDelete
  5. हर पंक्‍ित दिल को छूती है, जज्‍बातों से लबालब है आपकी रचना।

    ReplyDelete
  6. Satish ji, this is a true poet's introduction, natural like Valmiki.

    ReplyDelete
  7. आप जिस गति से ऐसी कवितायेँ रचते जाते हैं , बड़ा विस्मय होता है . यह कोई साधारण बात नहीं है . नमन आपको .

    ReplyDelete
    Replies
    1. ओह , आपका स्वागत है निस्संदेह आपके द्वारा कहे गए शब्द मेरे लिए शक्ति देंगे , आदर सहित !

      Delete
  8. बहुत सुन्दर। व्यथा भी है और व्यंग्य भी।
    कोटि कोटि नमन कि आज हम आज़ाद हैं

    ReplyDelete
  9. हमेशा की तरह सुन्दर - प्रस्तुति । बधाई ।

    ReplyDelete
  10. ह्रदय से बहता नैचुरल प्रवाह, हमेशा की तरह सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब.... चार लाईनों में सब कुछ कह डाला ...

    ReplyDelete
  12. हमेशा की तरह सार्थकता,सटीक चोट, शब्दों की सहज़ता ---आपके गीत ही आपके परिचय हैं हर परिप्रेक्ष्य में।

    ReplyDelete
  13. धूल भरे माहौल में जन्में काव्यपुरुष का परिचय क्या .... waah!

    ReplyDelete
  14. धर्मध्वजा जब अमृत की जगह विष बांटे तो उसका विरोध होना ही चाहिए..समाज को आईना दिखाती सशक्त रचना..

    ReplyDelete
  15. अन्याय और अत्याचार पर जिसका हृदय रो उठे ,उस अंतःकरण से उठते स्वर स्वयं अपना परिचय हैं !

    ReplyDelete
  16. Apki rachnaon ka Kendra kafi naya hota hai, humesha naye vishyon ko hi aap choote hain... V nice! :]

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,