Thursday, March 19, 2015

राजनीति के अंधे कैसे समझें कष्ट किसानों का -सतीश सक्सेना

बुरे हाल मे  साथ न छोड़ें, देंगे साथ किसानों का !
यवतमाळ में पैदल जाकर जानें दर्द किसानों का !

जुड़ा हमारा जीवन गहरा ,भोजन के रखवालों से !
किसी हाल में साथ न छोड़ें,देंगे साथ किसानों का

इन्द्र देव  की पूजा करके, भूख मिटायें मानव की  
राजनीति के अंधे कैसे समझें कष्ट किसानों का !

यदि आभारी नहीं रहेंगे मेहनत और श्रमजीवी के     
मूल्य समझ पाएंगे कैसे इन बिखरे अरमानों का !

चलो किसानों के संग बैठे, जग चेतना जगायेंगे 
सारा देश समझना चाहे कष्ट कीमती जानों का !

(यवतमाळ पदयात्रा १५-१९ अप्रैल २०१५ के अवसर पर )

8 comments:

  1. वहाँ किसे कुछ दिखना है
    जहाँ अंधेरा ही बिकना है :)

    ReplyDelete
  2. वाह, क्या बात है

    ReplyDelete
  3. किसानों के लिए सोचने वालेा अब विरले ही बचे हैं। बतौर कवि आपका बेहतरीन प्रयास..... विवेक जी को नमन।

    ReplyDelete
  4. इन्द्र देव की पूजा करके, भूख मिटायें मानव की
    राजनीति के अंधे कैसे समझें कष्ट किसानों का ...
    कठोर सत्य कहा है ... राजनीति की रोटियाँ सकने वाले इस दर्द को नहीं समझेंगे ... बस भुनाएंगे अपने फायदे के लिए ...

    ReplyDelete
  5. अपने कठोर परिश्रम से धरती पर भूख का काव्य लिखने वाले उन
    कवियों (किसान) के दुःख दर्द को क्या हम शहरी लोग समझ पाएंगे संदेह है !
    फिर भी एक बेहतरीन प्रयास के लिए आभार, आपका अभियान सफल हो :)
    यही शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  6. इन्द्र देव की पूजा करके, भूख मिटायें मानव की
    राजनीति के अंधे कैसे समझें कष्ट किसानों का !

    koi nahi jaan paata kisan ka dard....!

    ReplyDelete
  7. सटीक रचना

    ReplyDelete
  8. राजनीति के अंधे कैसे समझें कष्ट किसानों का ...
    कठोर सत्य कहा है सटीक रचना

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,