Friday, November 21, 2014

तुमने उसके अपने घर को, घर अपना बतलाया होगा - सतीश सक्सेना

कितनी बार सबेरे माँ ने , दरवाजा खटकाया होगा !
और झुकी नज़रों से उसने दामन भी फैलाया होगा !

भूल गए तुम जब अम्मा की नज़र से सहमा करते थे
आज डांटकर तुमने उनको कैसे चुप करवाया होगा !

यह लड़की थी,जो भाई के लिए,हमेशा लडती थी !
तुमने उसको,फूट फूट कर,सारी रात रुलाया होगा !

वे  खुद सबके बीच बैठकर,  बेटे के गुण गाते रहते    
अब उनको परिवारजनों में, शर्मिंदा करवाया होगा !

वे भी दिन थे उनके चलते, धरती कांपा करती थी,
ताकतवर आसन्न बुढ़ापे से ही,  उन्हें डराया होगा !

21 comments:

  1. वे भी दिन थे जब अम्मा की,नज़र से सहमा करते थे
    सबके बीच डांट के कैसे उनको चुप करवाया होगा !

    यही बहिन थी,जो भाई के लिए,सभी से लडती थी !
    तुमने उसको,फूट फूट कर,सारी रात रुलाया होगा !...HE SUNDER ABHIVYKTI .YU LGA JESE KUCH APNI HE BAAT HO

    ReplyDelete
    Replies
    1. लेखन सफल हुआ , आपका आभार !!

      Delete
  2. एक बार नहीं होता है कई बार होता है
    कहते रहिये जनाब अब बार बार होता है
    समय बदल रहा है बहुत कुछ बदलना भी होता है
    अपने रोने धोने की कहने की बात भी है
    समय की कौन कहे वो भी जार जार रोता है

    आपकी रचनाऐं मजबूर कर देती हैं कुछ ना कुछ कह देने के लिये :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके शब्द मेरे लिए हमेशा बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं , आपके स्नेह का आभारी हूँ, डॉ जोशी !!

      Delete
  3. वे भी दिन थे उनके चलते, धरती कांपा करती थी
    ताकतवर आसन्न बुढ़ापे ने ही, उन्हें डराया होगा !
    ..वक़्त की मार सब पर एक न एक दिन पड़ती ही है .. एक जैसा कभी नहीं रहता ..
    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  4. वे भी दिन थे उनके चलते, धरती कांपा करती थी
    ताकतवर आसन्न बुढ़ापे ने ही, उन्हें डराया होगा !
    ..वक़्त की मार सब पर एक न एक दिन पड़ती ही है .. एक जैसा कभी नहीं रहता ..
    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  5. समय के साथ दीमक के सुपुर्द होते रिश्तों की मार्मिक दास्तान!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ , मगर हमें लड़ना होगा भाई !!

      Delete
  6. आपका आभार यशोदा जी !!

    ReplyDelete
  7. वे भी दिन थे उनके चलते, धरती कांपा करती थी
    ताकतवर आसन्न बुढ़ापे ने ही, उन्हें डराया होगा---कितनी सार्थक अभिव्यक्ति--बदलते वक़्त को आपने खूबसूरत शब्द दिए हैं।

    ReplyDelete
  8. सुन्दर और सटीक रचना |

    ReplyDelete
  9. सार्थक,लाजवाब अभिव्यक्ति !
    आईना !

    ReplyDelete
  10. यही है दिनों का फेर - सामर्थ्य क्षीण होते ही सब-कुछ कैसा बदल जाता है - बहुत मार्मिक चित्रण किया है आपने .

    ReplyDelete
  11. वे भी दिन थे उनके चलते, धरती कांपा करती थी
    ताकतवर आसन्न बुढ़ापे ने ही, उन्हें डराया होगा !

    पिता तुम्हारे अक्सर अपने, बेटे के गुण गाते रहते,
    उनको भी परिवारजनों ने, शर्मिंदा करवाया होगा !

    ReplyDelete
  12. सुंदर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  13. हमीशा की तरह सटीक रचना !

    ReplyDelete
  14. वक़्त की लाठी। बहुत सुंदर रचना!

    ReplyDelete
  15. सच कभी कभी बहुत अधिक मार्मिक हो उठता है ,,,सच मे,

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर सतीश जी. आपकी कविता पढ़कर एक शेर याद आ गया -
    'वक़्त-ए-पीरी, दोस्तों की बेरुख़ी का गिला,
    बचके चलते हैं सभी, गिरती हुई दीवार से.'
    अब साहबज़ादे को अगर बूढ़ी माँ, कोई गिरती हुई दीवार जैसी लगे तो फिर वो उस से बचकर तो निकलेंगे ही. और बहन भी उसी दीवार का एक हिस्सा ही तो होगी तो उस से भी उनको दूर-दूर ही रहना चाहिए.

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,