Tuesday, November 11, 2008

प्रेम अभिव्यक्ति कराता कौन ? -सतीश सक्सेना

शीतल मनभावन पवन बहे
बादल चहुँ ओर उमड़ते हैं !
जिस ओर उठाऊँ दृष्टि वहीं
हरियाली चादर फैली है !
मन में उठता है प्रश्न, 
पवन लहराने वाला कौन ?
बादलों के सीने को चीर बूँद बरसाने वाला कौन?

कलकल छलछल जलधार
बहे,ऊँचे शैलों की चोटी से 
आकाश चूमते  वृक्ष लदे   
स्वादिष्ट फलों औ फूलों से
हर बार, रंगों की चादर से , 
ढक जाने वाला कौन ?
धरा को बार बार रंगीन बना कर जाने वाला कौन ?

चिडियों का यह कलरव वृन्दन !
कोयल की मीठी , कुहू कुहू !
बादल का यह गंभीर गर्जन ,
वर्षा की ये रिमझिम रिमझिम !
हर मौसम की रागिनी अलग,
सृजनाने वाला कौन ?
मेघ को देख घने वन में मयूर नचवाने वाला कौन ?

अमावस की काली रातें 
ह्रदय में भय उपजाती हैं !
चांदनी की शीतल रातें, 
प्रेमियों को क्यों भाती हैं !
देख कर उगता पूरा चाँद , 
कल्पना शक्ति बढाता कौन ?
चाँद को देख ह्रदय में कवि के,मीठे भाव जगाता कौन ?

कामिनी की मनहर मुस्कान
झुकी नज़रों के तिरछे वार !
बिखेरे नाज़ुक कटि पर केश
प्रेम अनुभूति , जगाये वेश  !
लक्ष्य पर पड़ती मीठी मार , 
रूप आसक्ति बढाता कौन ?
देखि रूपसि का योवन भार,प्रेम अभिव्यक्ति कराता कौन ?

27 comments:

  1. बहुत अच्‍छी लगी आपकी कविता। ऐसी रचना के लिए बहुत बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  2. कामिनी की मनहर मुस्कान
    झुकी नज़रों के तिरछे वार
    बिखेरे नाज़ुक कटि पर केश
    प्रेम अनुभूति जगाये, वेश ,
    लक्ष्य पर पड़ती मीठी मार, रूप आसक्ति बढाता कौन ?
    देखि रूपसि का योवन भार प्रेम अभिव्यक्ति कराता कौन ?
    " kitne rup hain is kaveeta mey....kintee najuk see abheevyktee hai.....dil ko chu gyee"

    Regards

    ReplyDelete
  3. ये महज कविता नही है ! बड़ा गूढ़ प्रश्न है आपका ! हमारे ऋषियों ने उपनिषदों में इसी तत्व का जवाब देने की कोशीश की है ! पर तत्व को भाषा से समझाया नही जा सकता ! महसूस किया जा सकता है ! प्रश्न आपने उठाया है तो जवाब भी आपको ही मिलेगा ! इस लेबल तक सोचने के लिए भी बहुत पुण्य चाहिए होते हैं ! आपकी इस सोच को प्रणाम और मेरी तरफ़ से अनंत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  4. सुंदर रचना !
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  5. वाह वाह! फिल्म का गीत याद आ गया - ये किस कवि की कल्पना का चमत्कार है! ये कौन चित्रकार है, ये कौन चित्रकार!

    ReplyDelete
  6. आदरणीय सतीश जी बड़ी ही गूढ़ बात बड़े अदभुद ढंग से प्रस्तुत की आपने. आभार आपका इस सुंदर रचना के लिए. और हाँ जी, टिप्पणी से पूर्व मैंने आपकी कविता अच्छी तरह पढ़ ली है. कन्फ़र्म. हा हा चलता हूँ. फ़िर मिलेंगे.

    ReplyDelete
  7. बवाल जी !
    आपने मजबूर कर दिया जवाब देने के लिए ! स्नेह के लिए आभार !

    ReplyDelete
  8. अति सुंदर शब्द संयोजन और अभिव्यक्ति
    बहुत अच्छा लिखा गया है

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर्।

    ReplyDelete
  10. अमावस की काली रातें ,
    ह्रदय में भय उपजाती क्यों
    चाँदनी की शीतल रातें
    प्रेमियों को भाती हैं क्यों
    देख कर उगता पूरा चाँद कल्पना शक्ति बढाता कौन ?
    चाँद को देख ह्रदय में कवि के मीठे भाव जगाता कौन ?
    bahut achha likha hai.

    ReplyDelete
  11. वाह सतीश भाई वाह!! बहुत खूब!!

    ReplyDelete
  12. आपका गीत पढते-पढते मुझे भी 'ये कौन चित्रकार है' गीत याद आने लगा था । लेकिन धरती पर आया तो पाया कि ज्ञानजी इसका उल्‍लेख कर चुके हैं । अपने से बेहतर लोगों के पीछे चलने का आनन्‍द ही और है । सो, मैं ज्ञानजी के पीछे-पीछे ।
    आपकी शब्‍दावली सुन्‍दर और प्रभावी है । सुखद ।

    ReplyDelete
  13. सतीश जी आप ने तो सागर को गागर मै भर दिया इस कविता के रुप मे, बहुत ही अच्छी लगी ,
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. Waah ! क्या कहूँ............अद्भुत ! atisundar !

    ReplyDelete
  15. एक सुंदर रचना से आपने परिचय करवाया, धन्यवाद।

    ReplyDelete
  16. भाई सतीश /अन्तिम लाइन में तो सार निचोड़ कर रख दिया /पहली लाइन से ही मुझे एक गाना याद आने लगा था ""ये कौन चित्र कार है ""लेकिन जैसे जैसे आगे बढ़ता गया प्रकृति में खोता गया /पवन ,हरियाली ,जलधार ब्रक्ष पुष्प ,चिडियों का कलरव =सच कहता हूँ मे बैठा तो था कमरे में लेकिन मनो बागीचे में खडा हूँ ऐसा लगने लगा =मालिक झूंठ न बुलवाए कुछ कुछ खुश्बू सी भी आने लगी थी /लेकिन जब मनहर मुस्कान ,नज़रों के तिरछे बार और ...... पर केशों ने जब मुझे अपना बेष दिखाया तो होश आया और वास्तब में ऊपर हाथ उठा कर जैसे दुआ के लिए उठाते है वैसे उठा कर पूछने लगा ये आसक्ति कौन करा रहा है ये अभिव्यक्ति कौन करा रहा है ये कौनसी रूपसी का यौवन है =ऊपर से आवाज़ आई आती हूँ देखती हूँ कौन है ?

    ReplyDelete
  17. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  18. @बृजमोहन श्रीवास्तव
    हा..हा..हा....आपका स्वागत है बड़े भाई !
    जिंदगी जिंदादिली का नाम है ,
    मुर्दादिल क्या खाक जिया करते हैं
    बहुत अच्छा लिखते हैं आप, स्नेह बनाये रखिये !

    ReplyDelete
  19. wah wah bouth he aacha post hai ji



    Shyari Is Here Visit Jauru Karo Ji

    http://www.discobhangra.com/shayari/sad-shayri/

    Etc...........

    ReplyDelete
  20. कामिनी की मनहर मुस्कान
    झुकी नज़रों के तिरछे वार
    बिखेरे नाज़ुक कटि पर केश
    प्रेम अनुभूति जगाये, वेश ,
    लक्ष्य पर पड़ती मीठी मार, रूप आसक्ति बढाता कौन ?
    देखि रूपसि का योवन भार प्रेम अभिव्यक्ति कराता कौन ?

    सिर्फ कविता ही नहीं, एक गूढ़ प्रशन भी!
    उत्तम रचना.

    ReplyDelete
  21. चाँदनी की शीतल रातें
    प्रेमियों को भाती हैं क्यों
    देख कर उगता पूरा चाँद कल्पना शक्ति बढाता कौन ?
    चाँद को देख ह्रदय में कवि के मीठे भाव जगाता कौन ?

    ReplyDelete
  22. Bahut oomda likha hai aapne..badhai svikaren

    ReplyDelete
  23. आपकी रचना पठनीय है, ह्र्दयस्पर्शी है, आभार !

    ReplyDelete
  24. bahut sunder rachna.......

    ReplyDelete

एक निवेदन !
आपके दिए गए कमेंट्स बेहद महत्वपूर्ण हो सकते हैं, कई बार पोस्ट से बेहतर जागरूक पाठकों के कमेंट्स लगते हैं,प्रतिक्रिया देते समय कृपया ध्यान रखें कि जो आप लिख रहे हैं, उसमें बेहद शक्ति होती है,लोग अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार पढेंगे, और तदनुसार आचरण भी कर सकते हैं , अतः आवश्यकता है कि आप नाज़ुक विषयों पर, प्रतिक्रिया देते समय, लेखन को पढ़ अवश्य लें और आपकी प्रतिक्रिया समाज व देश के लिए ईमानदार हो, यही आशा है !


- सतीश सक्सेना

Related Posts Plugin for Blogger,